फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को पुलिस ने तीन दिन पूर्व नहर में कूंदे प्रधान के ससुर का शव भूड़ा नहर से बरामद किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है।शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा निवासी लोकेश (60) पुत्र दौलतराम ने 19 फरवरी को गांव छीछामई के पास सड़क पर स्कूटी खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस के साथ परिजनों ने नहर में उनकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को उनका शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन स्थित भूड़ा नहर से बरामद किया है। वृद्व का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक लोकेश की पुत्रबधू नौशहरा गांव की प्रधान है। बताया गया है कि मृतक की जेव से एक कागज भी मिला है। जिस पर खेत के बंटवारे को लेकर कुछ बाते लिखी होना बताया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
