मेरठ(हि.स.)। पंचायत चुनाव से पहले परतापुर पुलिस और आबकारी विभाग ने आरओ प्लांट की आड़ में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने प्लांट के मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आबकारी विभाग और परतापुर पुलिस को सूचना मिली कि भूड़बराल गांव में पलक वाटर प्लांट में नकली शराब की फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद शुक्रवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे ने परतापुर पुलिस को साथ लेकर प्लांट पर छापा मारा। पुलिस ने प्लांट का ताला तोड़ा तो वहां का नजारा देख सभी की आंखें फटी रह गईं। मौके से 450 लीटर कच्ची शराब, कैरेमल कलर, 16 हजार खाली और 1080 भरे हुए पव्वे, 13 हजार ढक्कन, एक लाख 35 हजार बार कोड सहित 16 ड्रम केमिकल और शराब सप्लाई करने में प्रयोग होने वाला एक छोटा हाथी और बाइक भी बरामद की गई।
आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में प्लांट के मालिक भूड़बराल निवासी सुभाष और छह अज्ञात के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस शराब फैक्ट्री से पंचायत चुनाव में शराब सप्लाई की जानी थी। लेकिन समय रहते इसका खुलासा कर दिया गया।
UP News : नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, आरओ प्लांट की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
RELATED ARTICLES
