UP News : धोती कुर्ता में बाल बटुक खेलेंगे क्रिकेट मैच, संस्कृत में कमेन्ट्री
वाराणसी (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति शास्त्रार्थ महाविद्यालय के बटुक टीका त्रिपुंड लगाकर धोती कुर्ता में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में क्रिकेट मैच खेलेंगे।18 फरवरी को प्रात: दस बजे से आयोजित मैच की कमेंट्री संस्कृत में होगी। प्रतियोगिता के संयोजक आचार्य पवन शुक्ल ने बुधवार को बताया कि मैच में संस्कृत के बटुक ही खेलेंगे। मैदान में बटुक चाणक्य के भेषभूषा में दिखेंगे।
बताते चले,वाराणसी में बटुकों का क्रिकेट खेलने का अंदाज बेहद लोकप्रिय है। अतीव सुंदरतया कंदुक प्रक्षेपणेन फलक चालक: स्तब्धोजात…, कंदुक: रेखाया: बहिर्गमनम् चतुर्धावनांक: लब्ध: (खूबसूरत बालिंग से बल्लेबाज चकित हो गया, गेंद सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिले)। संस्कृत में क्रिकेट मैच की यह कमेंट्री सुनने के लिए लोग जुटते है। धोती-कुर्ता पहने बटुक जब हाथ में बल्ला लेकर पिच पर खड़े होते है तो लोग देखते रह जाते है।