मीरजापुर (हि.स.)। जिले की मडिहान तहसील अन्तर्गत राजगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के लूसा गांव निवासी विजय कुमार 22 वर्ष पुत्र दशरथ व अजय कुमार 23 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सोनभद्र से अपने घर वापस आ रहे थे। सोनभद्र जिले के कोइलरिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बैडाड़ गांव निवासी सुनील कुमार 25 वर्ष पुत्र तौलन व सोनू 24 वर्ष पुत्र बुद्धू से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनभद्र जिले के बैडाड़ गांव निवासी सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बिधिक कार्यवाई मे जुट गई।
