लखनऊ(हि.स.)। नियुक्ति विभाग ने एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना में स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार आईएएस अफसर चन्द्र भूषण सिंह तथा वैभव श्रीवास्तव की कथित बदजुबानी की शिकायतों पर जांच करा रही है। अभी तक दोनों मामलों में जांच आख्या प्राप्त नहीं हुई है।
नूतन ने जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह द्वारा अलीगढ़ के तत्कालीन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके गुप्ता के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करने तथा जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ. संजय कुमार शर्मा को भरी मीटिंग में गाली-गलौच करने, उन्हें गधा कहने और ‘जमीन में गाड़ दूंगा, तुम्हारी खाल खींच लूंगा’ जैसी बातें कहने की शिकायत की थी।
चंद्रभूषण सिंह मामले में उनके तथा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के वायरल ऑडियो तथा वैभव श्रीवास्तव मामले में डॉ. शर्मा के पत्र के आधार पर शिकायत की गयी थी। इस पर शासन ने अक्टूबर 2020 में चंद्रभूषण सिंह के खिलाफ जांच आयुक्त अलीगढ़ मंडल तथा वैभव श्रीवास्तव के खिलाफ जांच आयुक्त लखनऊ मंडल को सौंपते हुए एक सप्ताह में आख्या मांगी थी।
नियुक्ति अनुभाग-5 के जन सूचना अधिकारी ओपी त्रिपाठी द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार अभी तक दोनों मामलों में जांच आख्या प्राप्त नहीं हुई है। नूतन ने इतने गम्भीर मामलों में महीनों से जांच लंबित रहने को अनुचित बताते हुए शीघ्र जांच करा कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
