Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपने घर में...

UP News : दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपने घर में लगाई आग, तीन गिरफ्तार

मेरठ (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा गांव में युवक की हत्या करने के बाद आरोपितों ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपने ही घर में आग लगा दी। इसके बाद आरोपित खुद का मेडिकल परीक्षण कराने पहुंच गए। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ कर इस षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया।
खिर्वा गांव निवासी अशरफ का शाकिब पर ढाई हजार रुपये बकाया था। सोमवार की देर रात शाकिब के घर पर तकादा करने गए अशरफ और उसके रिश्तेदारों पर आरोपित पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अशरफ की मौत हो गई, जबकि उसके रिश्तेदार अकरम, शाहरुख और सलमान घायल हो गए थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हत्या के आरोपित बाबू पक्ष ने मामले को संघर्ष का रूप देने के लिए अपने ही घर के एक कमरे में आग लगा दी। इसके बाद बाबू और उसके परिवार के कुछ लोग अपना मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा पहुंचे। 
इंस्पेक्टर सरधना ब्रजेश कुमार का कहना है कि पुलिस को इस मामले में शक हुआ तो जांच कराई गई। जांच में पता चला कि मृतक पक्ष को फंसाने के लिए दूसरे पक्ष ने साजिश रची और अपने घर में खुद आग लगा ली। पुलिस ने बाबू और उसके पुत्र आरिफ सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पक्ष के मानसिक रोगी युवक ने एक कमरे में आग लगा दी थी। इस घटना का अशरफ हत्याकांड से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि अशरफ की हत्या में उसके परिवार के लोगों द्वारा चार आरोपितों को नामजद किया गया है। जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular