UP News : दबंगो ने मां-बेटे को पीटा, पुलिस अधीक्षक से षिकायत


बाराबंकी । थाना टिकैतनगर अन्तर्गत दबंगो ने चुनावी रंजिषन को लेकर पहले मां बेटे को पीटा और उसके बाद जब बीच बचाव करने कुछ ग्रामवासी आये तो दबंगो ने उनको भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़ित महिला षिकायत करने के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जा करके लिखित षिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने जांच के आदेष के दिये हैं। जानकारी के अनुसार, थाना टिकैतनगर के ग्राम बसंतपुर में बीती 11 मई की षाम को 7 बजे गांव के ही दबंग भाजपा नेता वीरेन्द्र पाण्डेय अपने साथियों के साथ बेवा सरोजा देवी पत्नी स्व. भारत के घर पहुंचे घर के बाहर बेवा सरोजा देवी का पुत्र संजय कुमार बालू ढो रहा था तो इन दबंगो ने संजय को रोक कर यह कहा कि तुम लोगों ने मुझे वोंट नही दिया है इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पीड़िता सरोजा देवी का कहना था कि दबंग वीरेन्द्र पाण्डेय व उनके साथियों ने मेरे बेटे को मारना पीटना षुरु कर दिया। जब बीच बचाव के खातिर सरोजा देवी दौड़ी तो इन दबंगो ने उनको भी जमकर मारा पीटा इसी बीच चीख पुकार सुनकर गांव के कुछ और ग्रामीण दौड़े तो उनका भी यही हाल हुआ। करीब आधे घण्टे तक गांव में आतंक मचाने के बाद दबंग यह धमकी देकर चले गये कि अगर तुमने इसकी षिकायत कहीं थाने पर जाकर की तो मेरा कुछ नही बिगड़ेगा। मैं भाजपा का नेता हूं दूसरे दिन सुबह पीड़िता सरोजा देवी अपने बेटे को लेकर थाना टिकैतनगर पहुंची यहां पर थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने का कोई प्रयास नही किया। थाने से निराष होकर पीड़िता गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लिखित षिकायत की है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेष देय हैं। उक्त घटना के बाद से गांव में तनीतना का माहौल चल रहा है।

error: Content is protected !!