UP News : दबंगों की शिकायत करने पहुंचे बुजुर्ग को पुलिस ने डांट भगाया

बरेली की किला पुलिस की शह पर दबंगों ने दुकान में घुस कर बुजुर्ग का सामान फेंक दिया। गढ़ी चौकी में शिकायत करने पहुंचे बुजुर्ग की पुलिस ने नहीं सुनी। इसके बाद चौकी पर पुलिस ने पीड़ित को चौकी बुलाकर उलटा डांट-डपट कर भगा दिया। पीड़ित का कहना है कि दुकान का मामला कोर्ट में विचारधीन है। जिसके बाद भी दबंग दुकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है।

प्रेमनगर सुर्खा बानखाना निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि उनके पिता को अब्दुल्ला को हृदय रोग है। इसके साथ ही उनके पिता चौधरी तलाब के मस्जिद के बराबर में दुकान चलाते हैं। बुधवार शाम को उनके पिता की दुकान पर कुछ दबंग बदमाश पहुंच गये। जिन्होंने दुकान को खाली करने को कहा। इसके साथ ही उनके पिता ने इंकार किया तो आरोपी दबंगों ने मारपीट की।

इसके बाद पिता अब्दुल्ला गढ़ी चौकी में शिकायत करने के लिये गये। जिसके बाद पुलिस ने भी उन्हें टरका दिया और मौके पर नहीं पहुंची। वहीं दबंगों ने दुकान का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया है। पीड़ित मोहम्मद अहमद के मुताबिक वह लोग कई सालों से दुकान चला रहे है। जिस पर आरोपी दबंग कब्जा करना चाह रहे है। वहीं इस दुकान का मामला भी कोर्ट में विचारधीन है।

error: Content is protected !!