UP News : थाने में छह घंटे धरने पर बैठे रहे भाजपा विधायक
पुलिस पर लगाया गरीबों के साथ अत्याचार करने का आरोप
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी उत्तर प्रदेश पुलिस गरीब, कमजोर तथा असहाय लोगों पर अत्याचार कर रही है। यह आरोप है भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता का। पंकज गुप्ता बुधवार को आधी रात के बाद अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना पर बैठे। सुबह तक धरना पर बैठे विधायक पंकज गुप्ता ने उन्नाव पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हरदोई में भाजपा विधायक श्याम प्रकाश के अपनी ही सरकार के लगातार मुखर होने के बाद सांसद ने भी मोर्चा खोला। हरदोई से भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत ने सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार पर शिथिल होने का आरोप लगाया था। अब हरदोई से सटे जिले उन्नाव में भी इसका असर दिख रहा है। उन्नाव में सदर से विधायक पुलिस के खिलाफ सदर विधायक पंकज गुप्ता धरने पर बैठे। विधायक का आरोप है कि इस जिले में पुलिस की निरंकुश व्यवस्था से परेशान होकर हमको धरना पर बैठना पड़ा। विधायक ने सदर कोतवाली में बुजुर्गों के खिलाफ गलत कारवाई पर सीओ से निष्पक्ष कारवाई की मांग की थी। इस दौरान बुधवार करीब रात एक बजे विधायक से बात होने के बाद भी पुलिस ने रात 1.10 बुजुर्गों पर मारपीट करने का केस दर्ज कर दिया। पुलिस की इस गलत कारवाई से आजिज आकर विधायक सदर कोतवाली पहुंचे और धरना पर बैठ गए। सदर विधायक करीब पांच घंटे कोतवाली में धरने पर बैठे रहे। डीएम रवींद्र कुमार के साथ एसपी रोहन पी कनय आज सुबह करीब छह बजे उन्नाव सदर कोतवाली पहुंचे। वहां पर डीएम ने विधायक को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएम रवींद्र कुमार के इस आश्वासन पर विधायक पंकज गुप्ता वहां धरने से हटे। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पुलिस की बड़ी लापरवाही को सीएम योगी आदित्यनाथ से अवगत कराने को भी कहा है।
पुलिस ने महिला थाने की जमीन पर बीते दिनों अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के बाद उस मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों को पुलिस थर्ड डिग्री भी दे रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद भाजपा सदर विधायक रात में एक बजे से धरने पर बैठ गए। विधायक पंकज गुप्ता का आरोप है कि सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बुजुर्गों को थाने लाकर अभद्र व्यवहार व मारपीट की। विधायक का आरोप है कि सीओ सिटी जिले में समाजवादी पार्टी की मानसिकता से काम कर रहे हैं। यहां पर पुलिस संभ्रांत नागरिक व भाजपा कार्यकर्ताओं साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रही है। विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि मेरी सीओ सिटी से बात करने के बाद भी बुजुर्गों को कोतवाली लाकर अभद्र व्यवहार किया गया, जो गलत है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को विधानसभा सदन में उठाया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी संज्ञान में लाया जाएगा। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि विधायक पंकज गुप्ता कोतवाली आए हुए थे। मंदिर बनाने को लेकर को मामला था। उसमें कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक जी का कहना था कि कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है। प्रार्थी गण की तरफ से एक प्रार्थना पत्र देकर सभी की मेडिकल कराने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र पर जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।