Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News: तीन बच्चों और मां की गला रेतकर हत्या

UP News: तीन बच्चों और मां की गला रेतकर हत्या

प्रादेशिक डेस्क

आगरा। महानगर के कोतवाली इलाके में घनी आबादी के बीच कूचा साधूराम में महिला और उसके तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। घर की अलमारियां खुली मिलने से लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जताई गई है। पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। कोतवाली में घनी आबादी वाली बस्ती कूचा साधूराम निवासी 36 वर्षीय रेखा राठौर का दो साल पहले पति सुनील राठौर से तलाक हो गया था। पति माईथान में रहता है। जबकि रेखा अपने तीनों बच्चों टुकटुक (12 साल), पारस (10 साल) और माही (8 साल) के साथ यहां रहती थीं। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे बस्ती के लोगों ने रेखा के घर का दरवाजा खुला देखा। रोज की तरह जब घर से बाहर कोई बच्चा खेलता नहीं दिखा तो गड़बड़ी की आशंका पर पड़ोस के लोग अंदर पहुंचे। वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए। कमरे में फर्श पर रेखा और तीनों बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे। रेखा और तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। सामूहिक हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। आइजी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को कमरे में अलमारियां खुली मिलीं। उनका सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी की तो पता चला कि बुधवार की दोपहर को रेखा और तीनों बच्चों को अंतिम बार देखा गया था। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। रेखा राठौर और तीनों बच्चों की सामूहिक हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका भी जताई गई है। पुलिस को कमरे में कटे हुए नींबू और पूजा की थाली मिली है। इसके चलते पुलिस इस नजरिए से भी जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि महिला के घर पर किन लोगों का आना जाना था।

यह भी पढ़ें :  बालिका गृह से भागीं सभी 12 बालिकाएं बरामद, छह निलंबित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular