Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : तालाब में नहा रहे तीन किशोर डूबे, दो की...

UP News : तालाब में नहा रहे तीन किशोर डूबे, दो की मौत

– नाग पंचमी पर्व को मनाकर तालाब में नहा रहे थे किशोर

कानपुर देहात (हि.स.)। जनपद के सिकन्दरा थानाक्षेत्र में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब गुड़ियां कूट कर तालाब में नहाते समय तीन बच्चे तालाब में डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला जिसमे से एक बच्चे की जान बच गई वहीं दो कि डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश मे आज नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में गुड्डे और गुड़ियां कूटने की प्रथा है। इसके चलते गावों में बच्चे गुड़िया कूटकर तालाब और नदियों में नहाते हैं। बरसात के चलते तालाबों में पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिससे घटनाएं होती रहती हैं ऐसा ही मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के करीमनगर डेरा गांव का सामने आया है। यहां पर गांव में रहने वाले नरेश का बेटा मंगल सिंह (12), कैलाश नायक का बेटा महेश (13) अपने 20 से ज्यादा साथियों के साथ गुड़ियां कूटकर गांव के तालाब में नहा रहे थे। तभी दोनों साथी डूबने लगे और उनको बचाने के चलते एक और मासूम तालाब के दलदल की चपेट में आ गया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीन बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिसमे मंगल और महेश की मौत हो गई वहीं एक युवक को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों लड़कों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular