Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : तार फेंसिंग में फंसीं भैंस को बचाने गए किशोर...

UP News : तार फेंसिंग में फंसीं भैंस को बचाने गए किशोर की तारों में उलझने से भैंस सहित हुई मौत

मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
ललितपुर \ खेत में बाउंड्री के लिए लगाई गई तार फेंसिंग में फंसी भैंस को बचाने गए एक किशोर भी उसकी चपेट में आ गया और तारों में फंसकर भैंस और किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध में उसके परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करगन निवासी करतार सिंह पुत्र रामदयाल यादव ने सदर कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव के ही नंदराम अहिरवार पुत्र मुन्नू अहिरवार के साथ दो अन्य लोगों ने अपने खेत में कटीले तारों की तार फेंसिंग कराई थी।जब उनकी भैंस खेतों के पास से गुजर रही थी तो वह उन्हीं कटीले तारों में फंस गई जिसे बचाने के लिए उनका 20 बर्षीय भतीजा प्रदीप गया था और बचाते समय वह भी तारों में फस गया। भैंस और अपने भतीजे को निकालने के लिए उसने काफी जद्दोजहद की लेकिन मौके पर ही दोनों की मौत हो गई सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 304ए में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular