Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

UP News : तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपित गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि. स.)। मुरादनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई तांत्रिक की तलवार से काटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इराज राजा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 19 फरवरी को सरेराह नूरगंज निवासी फिरदोस मस्जिद के पास रहने वाले तांत्रिक आस मोहम्मद की तीन युवकों ने तलवार से काट कर उस समय हत्या कर दी थी, जब वह ई-रिक्शा से सवारियां लेकर जा रहा था। 
इस संबंध में तांत्रिक आस मोहम्मद के पुत्र जान मोहम्मद ने मुराद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने पाइपलाइन एनटीपीसी रोड से हुसैनपुर गांव निवासी सलमान  को गिरफ्तार किया है।  
पूछताछ में उसने बताया कि आस मोहम्मद तंत्र मंत्र करता था। इसी नाम पर वह उसकी पत्नी से संबंध बनाना चाहता था, जिसकी उसे जानकारी हो गई थी। इसके बाद उसने बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर आस मोहम्मद की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। 
एसपी ने बताया कि आरोपित को जेल भेजते हुए दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular