Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : डॉक्टरों पर हमले और अस्पतालों में तोड़फोड़ के विरोध...

UP News : डॉक्टरों पर हमले और अस्पतालों में तोड़फोड़ के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन

वाराणसी (हि.स.)। आए दिन चिकित्सकों के साथ बदसलूकी और अस्पतालों में तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गम्भीर है। संगठन के आह्वान पर वाराणसी शाखा से जुड़े चिकित्सकों ने शुक्रवार को प्रोस्टेट डे मनाया। 
लहुराबीर स्थित एसोसिएशन के परिसर में जुटे चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सालयों में तोड़फोड़ की घटनाओं पर सरकार को रोक लगानी चाहिए। वर्तमान समय में हर चिकित्सक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ कार्य करने के लिए मजबूर हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिले के उच्च अधिकारियों को सौंपा। मांगों में अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सके। चिकित्सालय परिसर एवं चिकित्सकों के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए। जिसमें कम से कम 10 साल के कारावास का प्रावधान हो। 
प्रदेश तथा जिले स्तर पर चिकित्सकों के साथ भेदभाव न करते हुए सरकार सहयोग प्रदान करे। कोरोना से मृत चिकित्सकों को कोरोना शहीद का सम्मान दिया जाए। कोरोना से मृत सभी चिकित्सकों को भारत सरकार द्वारा प्रदत इंश्योरेंस का लाभ दिया जाए। 
विरोध प्रदर्शन में कार्तिकेय सिंह, डॉ कर्मराज सिंह, डॉ अशोक राय, डॉ मनीषा सिंह, डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. एन पी सिंह आदि शामिल रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular