वाराणसी (हि.स.)। शहर में बढ़ रहे डेंगू पीड़ितों की संख्या देख सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के सदस्यों ने बचाव के लिए गुरुवार को मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में शामिल संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल एवं समाजसेवी व्यापारी नेता विजय कपूर ने कहा कि बरसात के कारण शहर में जगह-जगह गड्डों में पानी भर गया है। ऐसे में समय-समय पर दवा का छिड़काव न होने से तेजी से पनप रहे डेंगू मच्छर लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। इन खतरनाक एवं जानलेवा डेंगू के मच्छरों से बचाव के लिए गंदे पानी वाले जगहों पर दवा का छिड़काव होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में बाढ़ और बारिश के कारण कालोनियों व मोहल्लों में जगह-जगह बाढ़ का गंदा पानी लगने से मच्छरों का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में तेजी से बढ़ते बुखार वायरल की समस्या से लोग परेशान हैं। विजय कपूर ने कहा कि शासन – प्रशासन को दोष देने के बजाय अपनी सुरक्षा आप स्वयं करें। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर घरों में कहीं भी पानी एकत्र न होने दें,खाली डिब्बा या पुराने गमले को हटा दें, इसमें पानी जमा हो सकता है।
खासकर, मानसून के मौसम में कूलर, खुले नालों, छोटे तालाबों एवं पानी इकट्ठा होने के अन्य स्थानों पर मिट्टी के तेल की कुछ बूंदें डाल दें। इस मौसमी गंभीर बीमारी को गंभीरता पूर्वक लेना जरूरी है क्योंकि इस गंभीर जानलेवा बीमारी के जद में जो भी मरीज आ रहे हैं उनमे जान माल का खतरा प्लेटलेट्स कम होने की वजह से ज्यादा बनता है और अकारण मौत के मुंह में जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लोगों में जागरूकता नितांत आवश्यक है।
अभियान में राजन सोनी, नन्द कुमार टोपी वाले, चंद्र शेखर चौधरी, अनिल केशरी, राजेश केसरी, प्रदीप गुप्ता, पंकज पाठक, डॉ मनोज यादव, राजेश श्रीवास्तव, सुनील अहमद खान आदि शामिल रहे।
