UP News : ठगों ने लोहा व्यापारी के खाते से उड़ाए 32 लाख रुपए,पुलिस व बैंक प्रबन्धन जुटा जांच में

गाजियाबाद (हि.स.)। यहां के एक बड़े लोहा कारोबारी के खाते से ठगों ने एप पर ओटीपी शेयर कराकर फर्जी तरीके से 32 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी मिलने पर लोहा कारोबारी के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना गाजियाबाद लोहा विक्रेता मण्डल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन को दी। इसके बाद सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल व बैंक प्रबंधन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सुनील कुमार अग्निहोत्री का लोहा मंडी में लोहे का बड़ा कारोबार है। उन्होंने बताया कि उनके बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा नवयुग मार्केट गाजियाबाद से 21 अगस्त और 26 अगस्त 2021 के बीच फर्जी तरीके से बहुत सारी ट्रांजैक्शन कर के लगभग 32 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है। ठगों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह शहर से बाहर गए हुए थे। उन्हें इसका पता उस समय चला जब वह 26 अगस्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट पहुंचे और अपने खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए चेक काटा। पता चला कि उनके खाते में केवल पांच हजार रुपये बचा है। बैलेंस तो अधिक होना चाहिए कैसे खाते में इतनी ही राशी बची है। जब बैंक से स्टेटमेंट ली तो पता चला कि किसी ने जालसाजी करके पेटीएम, एटीएम और एनईएफटी इत्यादि के द्वारा बहुत सारे ट्रांजिक्शन किए हैं, जिसको लेकर बैंक से उनके पास कोई एसएमएस भी नहीं किया गया।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मण्डल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट में भी प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मुख्य प्रबंधक से शिकायत कर दी गयी है। वहीं बैंक के एजीएम पंकज तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

error: Content is protected !!