Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News |ट्रैक्टर से भीषण टक्कर, पुलिस की गाड़ी के उड़े परखच्चे,...

UP News |ट्रैक्टर से भीषण टक्कर, पुलिस की गाड़ी के उड़े परखच्चे, दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरनगर | तितावी में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गुरुवार शाम भीषण हादसे में शामली पुलिस के वज्र वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बंदी और एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि पुलिसकर्मी झिंझाना निवासी बंदी की कैराना कोर्ट में पेशी कराकर वज्र वाहन से जेल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। बंदी व सभी घायल पुलिसकर्मियों को पीएचसी बघरा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार रात करीब 8.10 बजे जैसे ही शामली पुलिस का वज्र वाहन पानीपत-खटीमा राजामार्ग पर गांव धौलरा के निकट पहुंचा, अचानक सामने से आते तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वज्र वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि पुलिस के वज्र वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार बंदी और सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular