मीरजापुर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई इलाके में ट्रेन से कटकर युवक ने जान दे दी। रविवार की सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी राजेंद्र साहनी का पुत्र विवेक साहनी (22) गुजरात में काम करता था। शनिवार की शाम छह बजे वह गुजरात से वापस लौटा था और बाइक से कहीं रिश्तेदारी में चला गया। रात में करीब 11.30 बजे विवेक अतरौली से बाइक पर सवार होकर जमुई तिराहा पर आया और गाड़ी खड़ी करके रेलवे लाइन की तरफ जाने लगा। वहां मौजूद लोगों ने उसे लाइन की तरफ जाने से मना किया था। हालांकि वह माना नहीं, और आगे चला गया।
प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल गुप्ता ने बताया कि अतरौली के बाद से उसका कोई पता नहीं लगा था, रविवार की सुबह सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता पुत्र था।
