रायबरेली (हि.स.)। डीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक किशोरी का शव झाड़ियों में मिला। उसके गले पर धारदार हथियार का निशान थे। मृतक किशोरी की नानी ने सम्पत्ति के विवाद में हत्या का आरोप उसके चाचा पर लगाया है। पुलिस ने आरोपित चाचा को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जिले के डीह थाना क्षेत्र गुलाबगंज गांव में सुबह एक किशोरी के शव झाड़ियों में मिला। शव के गले मे तेज धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस ने मृतक किशोरी की पहचान कोतवाली के रायपुर निवासी रेशु (12) के रुप में की। उसके माता पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अपनी नानी के साथ रहती थी। सुबह जब उसकी नानी ने देखा कि रेशु अपने बिस्तर पर नही है तो उसने सोचा कि शौच के लिए गई होगी, लेकिन कुछ देर बाद जब गाव वालों ने रेशु के शव पड़े होने की सूचना दी तो उसके होश उड़ गए। मृतका की नानी ने आरोप लगाया कि उसका चाचा दिनेश पैतृक संपत्ति में भतीजी को हिस्सा नहीं देना चाहता इसलिए उसने उसकी नातिन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दिनेश और उसके एक साथी जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
