Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच डाक्टर

UP News : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच डाक्टर

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। देवरिया जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर के औचक निरीक्षक में पांच डाक्टर सहित 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई का निर्देश सीएमओ को दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजन द्विवेदी ने बताया कि उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में यहां तैनात सर्जन डा.बीके मिश्र, महिला चिकित्सक डा.रेनू मिश्र, डा.नेहा मिश्र, बाल रोग विशेषज्ञ डा.नरेंद्र मोहन, डा.मयंक राय व डा.शम्स अली सहित 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डा.राजेश कुमार ने बताया कि डा. बीके मिश्र चेचक से ग्रसित हैं। दोनों महिला चिकित्सक व बाल रोग विशेषज्ञ कभी नहीं आते हैं। उन्होंने कई कर्मचारियों के फील्ड में होने तथा कई की रात में ड्यूटी होने की बात कही। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने फील्ड कर्मचारियों का मोबाइल पर लोकेशन सर्च कर भेजने को कहा, लेकिन किसी ने लोकेशन नहीं भेजा। अस्पताल की ओपीडी में एक मात्र आयुष चिकित्सक एसएम त्रिपाठी और महिला चिकित्सक डा.सुमन गुप्ता व संगीता पांडेय मिलीं। अस्पताल में कई रोगी डाक्टर की तलाश कर रहे थे। वे दर्द से कराह रहे थे। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने तत्काल इलाज कराने के लिए डा.राजेश को निर्देश दिया। पैथोलाजी में कई रोगियों ने बताया कि अस्पताल में शुगर जांच तक की व्यवस्था नहीं है। इसके बाद वे महिला वार्ड, दवा कक्ष का निरीक्षण की। बजट के अभाव में कई महत्वपूर्ण दवा न होने की बात फार्मासिस्ट ने बताया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अनुपस्थित कर्मचारियों तथा फील्ड में रहने वाले कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा लोकेशन व आवेदन सहित भेजे जाने का निर्देश डा.राजेश को दिया। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

UP News : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले पांच डाक्टर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular