Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : जूनियर महिला डॉक्टर को मिली जान से मारने की...

UP News : जूनियर महिला डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

– मोबाइल पर अंजान नम्बर से धमकी भरा मैसेज मिलने पर डरी महिला जेआर ने दर्ज कराया था मुकदमा

कानपुर (हि.स.)। कानपुर के मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में कार्यरत जूनियर महिला डॉक्टर को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अंजान नम्बर से कॉल कर धमकी देने वाले को सर्विलांस की मद्द से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त बिठूर इलाके का रहने वाला है।

मूलरूप से हरियाणा के भिवानी जनपद में आवास विकास कालोनी निवासी शिवांकी अग्रवाल कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहती हैं। इन दिनों वह डॉ. मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में जूनियर डॉक्टर-2 के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने स्वरूप नगर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि दो अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से जान से मारने का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने दो बार मिस्ड कॉल भी की। मोबाइल पर आए जान से मारने का मैसेज देख वह घबरा गई। इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों व सहकर्मियों को दी।

पुलिस ने जूनियर महिला डॉक्टर की शिकायत पर जिस नम्बर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, उसे सर्विलांस पर लगाते हुए लोकेशन निकाली गई। लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस ने बिठूर के परगही बांगर गांव से आरोपी जीतू सिंह चौहान दबोच लिया।

इस सम्बंध में स्वरूप नगर थाना के कार्यवाहक प्रभारी सुधाकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी युवक के पिता की चेस्ट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसे मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जब अस्पताल में सम्पर्क किया तो उसे डॉक्टरों ने कुछ दस्तावेजी औपचारिकताएं करने को कहा। इस बात से नाराज आरोपी ने डॉक्टर को धमकी भरा मैसेज भेज दिया था। उसका फोन जब्त कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी युवक को जमानत मिल गई। इसके पीछे जिन धाराओं में मुकदमा लिखा गया था उनमें सात वर्ष से अधिक की सजा का प्रावधान नहीं था। इसके चलते आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular