Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : जिला जेल में पाक्सो के आरोपी ने फांसी लगाकर...

UP News : जिला जेल में पाक्सो के आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कासगंज(हि.स.)। जनपद में सोरों कोतवाली थाना इलाके में बीते दिनों नाबालिक से दुष्कर्म मामले में जेल गए आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जेल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सोरों क्षेत्र के हरपालपुर गांव के रहने वाले देवेन्द्र (24) पर बीती 12 जुलाई को नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को आरोपी देवेन्द्र ने जिला कारागार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते जेल प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानन सभी जेल अधीक्षक सहित अन्य कर्मी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, घटना का पता चलते मृतक के परिजन भी पहुंच गए औैर बेटा का शव देख बिलख पड़े। वहीं जेल में फांसी लगाकर कैदी के आत्महत्या करने को लेकर जेल प्रशासन कुछ भी बताने से बच रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular