Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : जिलाधिकारी ने मास्क वितरण कर किया शहरवासियों को जागरूक

UP News : जिलाधिकारी ने मास्क वितरण कर किया शहरवासियों को जागरूक

कानपुर (हि.स.)। जिलाधिकारी कानपुर नगर आलोक तिवारी द्वारा कानपुर के मुख मार्केट मेस्टन रोड, मूलगंज की दुकानों में दुकानदारों को अथवा खरीदारों, राहगीरों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगाए।

उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बिना मास्क लगाए व्यक्ति को किसी भी स्थिति में कोई भी सामान ना दे। यह सामाजिक जिम्मेदारी सभी को उठानी होगी। तभी हम इस कोरोना महामारी से जीत सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार, समाज को सुरक्षित रखें यह प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका पालन सभी को करना होगा। आम जनमानस के सहयोग से ही कानपुर व देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular