UP News: जांच में सही पाई गई मुगलसराय थाने की वसूली की लिस्ट
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने अपनी जांच में चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली की अवैध वसूली की लिस्ट को सही ठहराया है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। जांच की आंच जिले के एसपी तक भी पहुंच सकती है। सूत्रों के अनुसार थाने स्तर से अवैध वसूली की इस वायरल सूची की जांच शासन ने विजिलेंस को भी सौंपी थी। उधर यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिले जांच के आदेश के बाद जिले के एसपी ने भी एएसपी को मामले की जांच सौंपी थी। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने अपने एक वरिष्ठ अफसर की इसकी जांच कराई। विजिलेंस के जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में मुगलसराय थाने के पूर्व इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र पर तीन-चार अज्ञात लोगों के सहयोग से अवैध वसूली कराने की बात कही है। विजिलेंस ने यह जांच रिपोर्ट डीजीपी मुख्यालय को भेज दी है। इसमें दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सूत्रों का कहना है कि यह प्रकरण जिले के एसपी के सामने भी आया था लेकिन उन्होंने अपने स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की थी।