अलीगढ़ । जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 100 पार कर गयी है। जहरीली शराब को नष्ट करने के इरादे से शुक्रवार को भी नहर किनारे फेंकी गई जहरीली शराब को पास के भट्टा मजदूरों ने पी लिया, जिससे तीन की मौत हो गई और कई गंभीर हो गए। अस्पतालों में अभी भी 15 मजदूर जिदंगी की जंग लड रहे हैं।
विदित हो कि बीते शुक्रवार को थाना लोधा, खैर क्षेत्र से जहरीली शराब पीकर मौत होने का सिलसिला शुरू हुआ था। जो अब तक जारी है। शुक्रवार सुबह अकराबाद के गांव रोहिना सिंगपुर स्थित ईट भट्टा पर काम करने वाले दो मजूदरों की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में जेएन मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक मजूदर की मौत हो गई। भट्टा मजदूरों ने बताया कि पास में ही बहने वाली शेखा नहर में दो मजदूर नहाने गए थे। नहर के पास गुड इवनिंग ब्रांड की देशी शराब के शीशियां पड़ी मिलीं। जिसे मजदूरों ने उठा लिया और सेवन के बाद से ही तबियत बिगड़ना शुरू हो गई। उधर मेडीकल कॉलेज में भर्ती जहरीली शराब पीने से भर्ती तीन और लोगों की मौत हो गई। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया, जवां के बाद अब शुक्रवार को नहर किनारे मिले देशी शराब के पऊए पीने से भट्टा मजदूरों की हालत बिगड़ गई थी। जिसमें से एक मजदूर की मौत हो चुकी है, अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। छह आरोपियों को शराब माफिया घोषित किया गया है।
UP News : जहरीली शराब पीने से मृतकों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा, 15 अब भी भर्ती
RELATED ARTICLES
