UP News : जहरीली शराब पीने से दो की मौत
मीरजापुर (हि.स.) देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब पीने से सोमवार की सुबह दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और छानबीन में जुटी है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में सोमवार की सुबह शराब पीने के बाद बीमार पडे 55 वर्षीय छेंदी एवं 34 वर्षीय महेश की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई।
घटना की सूचना मिलते ही आयुक्त योगेश्वरराम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और आईजी, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने घटना मजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब माफियाओं का बड़ा सिंडिकेट चलाता है। ग्रामीणों ने मौके से देशी शराब की खाली बोतल पुलिस को सौंपी।