UP News : जलभराव से पीड़ित लोगों ने काटी रोड, आवागमन ठप
औरैया (हि. स.)। कंचौसी रेलवे फाटक के पास स्थित तालाब ओवरफ्लो होने व पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश से रेलवे स्टेशन के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिससे परेशान होकर बस्ती में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर रेलवे फाटक के पास औरैया लहरापुर रोड को काट दिया। जिससे आवगमन ठप हो गया है।
आवगमन ठप होने से कई ट्रक खड़े रहे। पूरे दिन लोगों को निकलने में परेशानी होती रही है। जबकि बस्ती में रहने वाले लोगों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जलभराव की सूचना दी। लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने एकजुट होकर रोड को काट दिया। रोड के कटने से आवगमन पूरी तरह ठप हो चुका है। लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। औरैया जाने के लिए लोगों को दस किलोमीटर चक्कर काटकर दिबियापुर होकर जाना पड़ रहा है।