UP News : जमीन विवाद में नातियों ने ही की थी सेवानिवृत प्रोफेसर की हत्या, दो गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई सेवानिवृत प्रोफेसर की हत्या जमीन विवाद में उनके ही नातियों ने की थी। शिकोहाबाद पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपित नातियों को तमंचा सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी निवासी सेवानिवृत प्रोफेसर राजपाल सिंह (80) की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटना की जांच के साथ ही आरोपितों की तलाश की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना पर बोझिया कट एनएच-2 शिकोहाबाद से दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपितों के नाम राज बसन्त उर्फ गोपाल व राज हेमन्त उर्फ मोनू पुत्र स्व. रश्मिकुमार निवासी द्विवली जसराना, हाल निवासी प्रोफेसर कालौनी शिकोहाबाद बताये हैं। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों हत्यारोपित मृतक के नाती है। जिन्होंने घटना कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि उनके दादा उनको जमीन नहीं दे रहे थे। वह चाचा के पास ही रहते थे। चचेरी बहन की शादी थी, जिसका भी निमंत्रण उन्हें नहीं दिया गया था। इसको लेकर उनके मन में नाराजगी थी। इसीलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपितों को जेल भेजा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।