UP News : जमीनी विवाद में जमकर चली लाठियां व धारदार हथियार, नौ घायल

जौनपुर(हि.स.)। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजुर्गा गांव में सोमवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठियां चटकी और धारदार हथियार चला, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गये। सभी इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

   मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बिजुर्गा गांव निवासी अमीन खान सद्दाम व अफजल के बीच जमीनी विवाद काफी दिनों से चला रहा था। 2 दिन पूर्व सद्दाम पक्ष के लोग विवादित जमीन पर चहादीवारी बनवा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवादित जमीन पर काम रोक दिया था।
  सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर टूट पड़े। जिसमें एक पक्ष के सद्दाम खान 28 वर्ष, शाहबाज खान 22 वर्ष, रमजान खान 18 वर्ष, रिजवान खान 20 वर्ष, सिराज खान 40 वर्ष, सलमान खान 23 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से मुन्ना 38 वर्ष,नफीस व प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहू उपचार के लिए भेजा। जहां से नफीस खान, प्रवेश खान व सद्दाम खान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
 घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बुजुर्ग गांव में दो पक्षों में पुराने मकान को लेकर विवाद था, इसी को लेकर आज दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हैं। एक पक्ष द्वारा तहरीर मिली है दूसरे पर से तहरीर नहीं मिली है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!