UP News : जब तक पेंशन बहाल नहीं, तब तक पेंशन भत्ता न लेने का दिया शपथ पत्र
अटेवा उम्मीदवार डॉ. हरि प्रकाश यादव ने किया नामांकन
प्रयागराज (हि.स.)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने गुरुवार को न्यायालय कक्ष, आयुक्त झांसी कार्यालय में इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद हेतु नामांकन तीन सेटों में दाखिल किया। साथ ही जब तक पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक एमएलसी बनने के बाद भी पेंशन भत्ता न लेने का शपथ पत्र दिया। डॉ.हरि प्रकाश यादव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि एमएलसी बनने पर पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण प्रत्येक विभाग से समाप्त कराने, बेरोजगारों को शोषण से मुक्ति दिलाने, रोजगार सृजन के लिए संघर्ष करने, संविदा जैसी शोषणकारी व्यवस्था समाप्त कराने आदि मुद्दे प्रमुखता से रहेंगे। जब तक सभी शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक एमएलसी बनने के बाद भी पेंशन भत्ता न लेने का उन्होंने शपथ-पत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी या सांसदों विधायकों के समस्त पेंशन भत्ते बंद होंगे। अटेवा यह चुनाव एमएलसी बनाने के लिए नहीं लड़ा रहा है, अपितु पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को सदन में मजबूती से रखने के लिए लड़ा रहा है। कहा, जिस सदन में पेंशन खत्म हुई है उसी सदन से पेंशन बहाल होगी। नामांकन में उपेंद्र वर्मा, कुलदीप सैनी, डॉ अरविंद यादव, धीरेंद्र जैन, इन्दर सिंह पटेल, राकेश सरोज, अजय निरसन, डॉ भानू यादव, गोपाल सिंह यादव, शैलेश राय आदि मौजूद रहे।