Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : जन्माष्टमी से पहले ही उमड़ने लगा आस्था का...

UP News : जन्माष्टमी से पहले ही उमड़ने लगा आस्था का रेला,हुई कान्हा के जन्म की तैयारी

मथुरा | कान्हा के जन्माभिषेक के पल जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे मथुरा में श्रद्धालुओं के रेला बढ़ता जा रहा है। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर भक्तों की लंबी कतारें लग गयीं। इसके चलते भक्तों को लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रवेश मिल सका। कृष्ण जन्मोत्सव की लालसा में उमड़ रहे भक्तों के रेले को देखते हुए इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, छावनी रेलवे स्टेशन, नया व पुराना बस स्टैंडों पर दिनभर भीड़ का रेला रहा। यही नहीं निजी वाहनों व बसों के आगमन का दौर भी तेज हो गया। इसके चलते जन्मस्थान के यलो जोन श्रद्धालुओं की भीड़ से अटा रहा। सिर पर गठरी लिए महिला-पुरुष वृद्ध, जवान व बच्चों की भीड़ जगह-जगह नजर आ रही थी। भक्तों का यह रेला भारत विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी रहा। विद्युतीय प्रकाश और शहर के प्रमुख चौराहों की साज-सज्जा देख भक्त भाव-विभोर हो रहे थे। जिला प्रशासन को इस बार श्रद्धालुओं के अच्छी संख्या में आने की उम्मीद है।घर-घर हुई कान्हा के जन्म की तैयारी
अजन्मे के जन्मोत्सव को लेकर जहां देश-दुनियां से आने वाले श्रद्धालुओं में उल्लास और उमंग परवान चढ़ रहा है, वहीं ब्रजवासी अपने आराध्य के जन्मोत्सव के जश्न में कहीं भी कोई कोर-कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे। घर-घर में कान्हा का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं। घरों के मंदिरों की साफ-सफाई व साज-सज्जा की जा रही है। गुब्बारों और चुनरियों से घरों को सजाया व संवारा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular