UP News : चूल्हे की चिंगारी से खाक हुई आधा दर्जन झोपड़ियां
– ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कानपुर (हि.स.)। ककवन थाना क्षेत्र के मनावां जोगिनडेरा गांव के लोग जब नींद में सो रहे थे तभी चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और पड़ोस की झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग की जानकारी दमकल विभाग टीम को दी। टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद ही मोर्चा लेते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। जोगिनडेरा गांव निवासी किसान बंगालीनाथ ने बताया कि रात में खाना बनाने के बाद पत्नी रमा ने चूल्हे की आग को बुझाना भूल गयी। देर रात अचानक चूल्हे की चिंगारी से उनके झोपड़ी में आग लग गई। आग की तेज लपटे उठती देख परिजन किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर निकले। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप लेते हुए आधा दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। आग से पड़ोसी अमित की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग टीम को दी। पुलिस व दमकल की टीम के न पहुंचने पर ग्रामीण खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग से आधा दर्जन घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। उपजिलाधिकारी मीनू राणा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर मामले की रिपोर्ट मांगी है। शासन को रिपोर्ट भेजकर वहां मिलने वाली आर्थिक सहायता पीडितों को दी जाएगी।