बाराबंकी । वर्चस्व की लड़ाई में दूसरे दिन भी अपने विरोधियों पर ताबड़तोड़ हथगोलो से जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान लाइव बमबाजी का वीडियो बना कर ग्रामीणों ने सोषल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव में कर्यू जैसा माहौल है। लोग दहषत में अपने घरों में दुबके है। पुलिस की निष्क्रियता से दबंगो के हौसले आसमान पर है। ग्रामीणों का कहना है की चुनाव के बाद से थाना जहांगीराबाद इलाके का बेरिया गांव पूरी तरह अशांत है। यंहा पुलिस अपना नियंत्रण खो चुकी है। नतीजा यह है कि लगातार दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ एक दर्जन जानलेवा हथगोलो से विस्फोट किये गए। इससे गांव में दहषत का माहौल बन गया है। पीड़ित मुन्ना पुत्र बुलाकी ने बताया बुधवार की सुबह दवा लेने जा रहा था। रास्ते में आरिफ सहनशाह सब्बीर मुजीब सजीवन हसीब जिलानी ने हाँकि लाठी डंडो से लैस होकर पहले से खड़े थे। रास्ता निकलते ही वोट सपोर्ट न करने को लेकर हमला बोल दिया। पीड़ित के मुताबिक जब उसके समर्थन लोग बचाव के लिए दौड़े तो आरोपियों ने हथगोलो से हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जानलेवा हमला बल्वा मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा पंजी.त किया है। मंगलवार की सुबह इसी बेरिया गांव में एक घर मे घुसकर दबंगो ने महिलाओ लड़कियों से बदसलूकी करते हुए मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से 15 लोगो को बल्वा मारपीट करने के जुर्म में नाम जद किया है। एक तरफ से मुन्ना पुत्र शौकत सलमान पुत्र मम्मू सादाब पुत्र मेराज कलाम आजाद पुत्र रमजानी सद्दाम पुत्र सरफुद्दीन शमसाद पुत्र निजामुद्दीन मेराज पुत्र रमजानी दूसरे पक्ष से मो. वसीम पुत्र कमरुद्दीन हसीब पुत्र वसीम लतीफ पुत्र वसीन महफूज पुत्र वसीम मुजीब जिलानी पुत्र कुतबुद्दीन मुजीब पुत्र अब्दुल सलाम के अलावा वसीम का दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
UP News : चुनावी रंजिश में ग्राम बेरिया रहा सुलग, आधा दर्जन घायल
RELATED ARTICLES
