UP News : चिलुआताल में खुलेगा होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, लीज पर जमीन देने की कवायद तेज

गोरखपुर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट इंस्टीच्यूट खुलने की कवायद तेज हो गई है। पूर्वांचल का यह ऐसा पहला इंस्टीच्यूट होगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की स्थापना के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन नेे चिलुआताल क्षेत्र के सामने पांच एकड़ जमीन लीज पर देने कवायद की तेज कर दी है। इंस्टीट्यूट के खुलने से गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों सहित बिहार के सीमावर्ती जिलों व नेपाल के छात्रों को काफी सुविधा होगी। इंस्टीट्यूट का संचालन सरकार की ओर से किया जाएगा। इसमें होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिप्लोमा से लेकर बैचलर एवं मास्टर डिग्री तक के पाठ्यक्रम होंगे। सरकारी संस्थान होने के कारण यहां फीस भी कम होगी। 
संस्थान में सभी शिक्षकों से लेकर सभी कर्मचारियों की नियुक्ति नियमित होगी और सभी सरकारी पे रोल पर होंगे। शुरू में यहां 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने की व्यवस्था होगी। इस इंस्टीट्यूट का भवन भव्य बनाया जाएगा। स्थानीय होटल के साथ इस संस्थान का अनुबंध भी होगा। गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में होटल मैनेजमेंट संस्थान काफी कम हैं, जबकि दक्षिण भारत में ऐसे अनेक संस्थान कई स्थानों पर हैं। इसलिए गोरखपुर में खुलने वाला यह संस्थान काफी महत्वपूर्ण होगा। अगले महीने तक इसका शिलान्यास भी हो सकता है।
डीएम के. विजयेंद्र पांडियन के मुताबिक गोरखपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट खुलेगा। इसके लिए पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्वांचल में इस तरह का यह पहला संस्थान है। 

error: Content is protected !!