Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : चंदौली पुलिस ने मुठभेड़ 50 हजार के इनामी...

UP News : चंदौली पुलिस ने मुठभेड़ 50 हजार के इनामी को पकड़ा

चंदौली (हि.स.)। बलुआ थाना पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा। 

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया आज सुबह बलुआ थाना पुलिस क्षेत्र में जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश साथी के साथ मोटर साइकिल से कहीं जा रहा है। इलाके की घेराबंदी करके पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस वाहन पर कुल तीन गोलियां लगी। वहीं, दूसरी तरफ अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने भी बदमाश को घेर लिया। तीनों थानों की फोर्स ने बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ लिया। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। पकड़े गए बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी बदमाश आशुतोष यादव उर्फ छिटकु के रूप में हुई, जबकि वह फरार हो गया। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश आशुतोष के ​खिलाफ जनपद व बिहार जिले के कई थानों में अपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। वह चंदौली कोतवाली क्षेत्र के धूरीकोट में हुई हत्या का भी आरोपित है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular