जौनपुर (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोमती नदी स्थित गोपी घाट नहाने गए एक व्यक्ति की शनिवार रात नदी में डूबने से मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव तलाश करने में जुटी है। रविवार को भी शव बरामद नही हो सका।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रूहट्टा निवासी सूरज कुमार पांडे पुत्र कन्हैयालाल पांडे शनिवार को गोपी घाट नहाने गए थे। नहाते समय वह तेज धारा की चपेट में आए और डूब गए। घाट पर नहा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए आसपास रहे निषाद वर्ग के लोग जब तक दौड़ कर आते तब तक वह डूब चुका था। इसी बीच इसकी जानकारी उसके परिजनों को लगी जो रोते बिलखते कुछ ही देर में गोमती नदी के घाट पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को लगते ही हुई मौके पर तत्काल चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संतोष कुमार पांडे व चाैकी प्रभारी सरायपोखता अपने सहयोगी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण में जुट गए।
पुलिस गोताखोरों के सहयोग से डूबे व्यक्ति को तलाशने में जुट गई है। फिलहाल 24 घंटे से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है, गोताखोरों को लगाया गया है। जल्दी ही शव को बरामद कर लिया जाएगा।
