Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News : गैंगेस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

UP News : गैंगेस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

जौनपुर (हि.स.) । मछली शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर अपराधी की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया है। 
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तगण द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गैंग लीडर वीरबहादुर सिंह के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के तहत डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया है। 
अभियुक्त ने अपने व अपने गिरोह के साथ मिलकर किये गये अपराध से अर्जित धनराशि से अपने पिता के नाम की जमीन के चार तरफ बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये हैं। 
आज जिस अपराधी की संपत्ति कुर्क की गई है वह जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रेप,जैसे विभिन्न मामलों में उसके खिलाफ थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई से अपराधियों पर लगाम कसने में सफलता मिलेगी। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular