UP News : गर्भवती और धात्री महिलाएं समय पर कराएं जांच, रखें खानपान का ध्यान
कानपुर (हि.स.)। जनपद में बदलते मौसम और कोरोना के पुन: प्रकोप को देखते हुए गर्भवती और धात्री महिलाएं अपना समय-समय पर जांच कराएं। खानपान का विशेष ध्यान रखें।
शनिवार को बदलते मौसम व बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर्स एन्ड चाइल्ड के अंतर्गत ब्लॉक बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती व धात्री महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
आईसीटीसी के काउंसलर अयाज अहमद ने बताया कि मौसम के बदलाव संग कोरोना महामारी अपने पांव तेजी से पसार रहा है। इन दिनों में गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें। समय-समय पर डॉक्टर्स से परामर्श लेकर जांच कराएं। खानपान का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने बताया कि वीएचएनडी प्रोग्राम में एचआईवी और सिफलिस जांच सुचारू रूप से हो रही है। गर्भवती महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा एचआईवी और सिफलिस की जांच करने की बात कही।