UP News : गरुड़ वाहिनी दस्ता करेगा अपराध पर नियंत्रण

प्रतापगढ़ (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले में लगातार हो रही लूट और हत्या की आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने शुक्रवार को गरूण वाहिनी दस्ते का गठन किया और झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से रवाना किया।
उक्त दस्ते में तीन से पांच मोटर साइकिलों पर उप निरीक्षक और पुलिस कर्मी एके 47, इंसास, पिस्टल जैसे असलहों व टार्च, वायरलेस सेट उपकरणों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, टाईनी शाखाओं, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा महिलाओं के गुजरने वाले रास्तों एवं बालिकाओं के स्कूलों के पास आकस्मिक रूप से पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी लेगा व आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर वज्र की तरह टूट पड़ने के उत्साह से लबरेज होकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करेगा व जेल भेजा जाएगा।
गरूण वाहिनी दस्ता तीन शिफ्टों में कार्य करेगा। स्थानीय थाने के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज के साथ ही हल्का प्रभारी अपनी टीम के साथ सभी थानों के नाइट ऑफिसर, चीता मोबाइल व पीआरवी वाहन मुताबिक रूटचार्ट क्रियाशील रहकर सभी महत्वपूर्ण संस्थानों पर विशेष निगरानी रखेंगे। 

error: Content is protected !!