UP News : क्षेत्र के मुताबिक संभावनाओं को तलाशे सरकार : चंद्र प्रकाश अग्रवाल

गोरखपुर (हि.स.)। पूर्वांचल के समग्र और सतत विकास पर आयोजित बेबीनार को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उद्योगपति, गैलेंट इस्पात के सीएमडी चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को क्षेत्र के अनुसार संभावनाओं को चिन्हित करना चाहिए। लगाई जाने वाली इकाइयों के अनुसार ही बुनियादी सुविधाएं विकसित करनी होगी। 
उन्होंने पराली और कचरा प्रबंधन के इकोनॉमी मॉडल तैयार करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि इकोनामी मॉडल तैयार होने से ऊर्जा, कम्पोस्ट बनाया जा सकता है। यह स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर है। अर्थशास्त्री डॉ उमेश सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं, इससे पैदा होने वाले रोजगार और पोषण सुरक्षा के बारे में भी ठीक से चर्चा किया।
डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि अंधानुकरण की बजाय हम अपनी जरूरत के अनुसार विकास मॉडल तैयार करें। इसमें स्थानीय विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग लें। तैयारी व क्रियान्वयन का तरीका चुनाव जैसा होना चाहिए। कम पूंजी में स्थानीय स्तर पर सर्वाधिक रोजगार देने के लिए एमएसएमई सेक्टर पर जोर देना होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीत कुमार ने किया। 

error: Content is protected !!