– कुलपति ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां परखीं
अयोध्या(हि.स.)। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज का दीक्षांत समारोह अब 12 मार्च को होगा। पहले 13 मार्च को प्रस्तावित था। दीक्षांत समारोह के खास मेहमान स्कूली बच्चे व प्रगतिशील किसान होंगे।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दीक्षांत समारोह 13 के बजाय एक दिन पहले 12 मार्च को ही होगा। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने रविवार को सभी अधिष्ठाता, निदेशक, प्रशासनिक अधिकारियों, दीक्षांत समारोह के गठित समिति के संयोजको के साथ आकस्मिक बैठक में जानकारी दी।
कुलपति डा. सिंह ने बताया कि रात्रि में प्रदेश के राज्यपाल कार्यालय से हुई वार्ता के आधार पर कार्यक्रम को परिवर्तित कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी डा.अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं समितियों के समस्त सदस्य कुलपति के निर्देश पर पूरी तन्मयता, लगन के साथ दीक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं समारोह के खास मेहमान स्कूली बच्चे एवं प्रगतिशील किसान रहेंगे। इन बच्चों को अतिथियों के बीच अग्रिम पंक्ति में बैठाया जाएगा। 20 बच्चों को आमंत्रित किया गया है जिसमें 50 फ़ीसदी बालिकाएं होंगी।
बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नन्हे मेहमानों से मुलाकात करेंगी तथा इस दौरान बच्चों को ज्ञानवर्धक पुस्तकें, फल, फूल एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित पौष्टिक आहार का खास गिफ्ट भी दिया जाएगा। साथ ही साथ इस समारोह में पद्मभूषण से सम्मानित एवं प्रगतिशील किसान भी खास मेहमान होंगे। बताया कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दीक्षा समारोह में दूसरी बार बुलाया जाएगा जो दीक्षा समारोह का हिस्सा होंगे।
UP News : कृषि विवि का दीक्षांत समारोह अब 12 को, मेहमान होंगे बच्चे एवं प्रगतिशील किसान
RELATED ARTICLES
