गाजियाबाद (हि.स.)। मधुबन बापूधाम आवास योजना के पीड़ित छह गांवों के किसानों ने शनिवार को विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। किसानों ने ढोल बजाकर जीडीए व जिला प्रशासन का विरोध किया और एक समान मुआवजे की मांग की।
छह गांवों के किसान आठ महीने से एक समान मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को किसानों ने ढोल बजाकर अधिकारियों का विरोध किया। किसानों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो अब यह ढोल कलक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकाल तक बजाया जाएगा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरदीप शर्मा ने कहा कि प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को लेकर किसान तैयार हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बॉस चैधरी गौरी शंकर, अनुराग, दीप कौशिक, प्रशांत चैधरी आदि मौजूद रहे।
