Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : किशोर के तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

UP News : किशोर के तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हि. स.)। नगर कोतवाली अंतर्गत सरोज चौराहा स्थित काशीराम कालोनी में किशोर की हत्या के तीन अपरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन तीनों ने आपसी विवाद को लेकर मासूम बच्चे का जान से मार दिया है। 
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में दिलशाद पुत्र दिलदार, अजमल पुत्र अमजद और एजाज अहमद उर्फ सिकन्दर पुत्र अशफाक अहमद निवासी काशीराम कालोनी, थाना कोतवाली नगर तीनों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या किया था। हत्या बच्चों के आपसी विवाद के बाद कि गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली नगर के सरोज चौराहा के पास से अशर्फी लाल का पुत्र दीपक (09) तीन दिन से घर से गायब था, जिसका शव शनिवार को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मासूम की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था। 
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular