UP News : कारोबारी हत्या में फरार 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

आगरा(हि.स)। जनपद के तिरंगा अपार्टमेंट फ्रीगंज में एक माह पहले कारोबारी की हत्या में एक और आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। आरो​पी वकील से मिलने आया था। पुलिस ने उसके पास से कार और रुपए बरामद किए हैं। 
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मुनिराज ने बताया 13 अप्रैल को तिरंगा अपार्टमेंट फ्रीगंज में 67 वर्षीय कारोबारी किशन अग्रवाल पुत्र गोपाल अग्रवाल की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्यारोपी कार में सवार होकर आए थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी। हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इसमें कुछ हत्यारोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। जिनमें महिला भी शामिल है। 
एसएसपी ने बताया कि लॉक डाउन को देखते हुए थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार को पुलिस टीम, सर्विलांस प्रभारी नरेंद्र कुमार कोरंगा, सेल प्रभारी देवेंद्र पांडे, उप निरीक्षक मोहित कुमार और मनोज कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली के थाने में दर्ज हत्यारोपी इस समय आईएसबीटी के पास वकील से मिलने आया है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ लिया पकड़ा गया। आरोपी सचिन पुत्र शिवनाथ निवासी डहेकी बडेरा थाना कोतवाली देहात एटा है। 
पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया था कि मेरे दोस्त विजय और करू पुत्र नरेश चंद निवासी महाराजपुर गोपालपुरा थाना एका फिरोजाबाद ने फोन करके बताया था कि तिरंगा अपार्टमेंट फ्रीगंज में एक बूढ़ा आदमी रहता है। वह शादी करने के इच्छुक है। इस पर हमने योजना के तहत 13 अप्रैल को उसे मारने की योजना बनाई और कार में 6 लोग उसके घर पहुंचे जिसमें नीलम नाम की महिला भी थी। उसे शादी करने का लालच दिया और उसकी हत्या करके भाग निकले थे। सचिन पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम है। यह हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था इसके पास से 5700 रुपये और कार बरामद की है। इस हत्या में शामिल नीलम समेत तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है। सचिन को भी जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!