Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशUP News : कारोबारी को लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में...

UP News : कारोबारी को लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

 बागपत (हि. स.)। गाजियाबाद के कारोबारी से शनिवार रात लूट कर भाग रहे बदमाशों में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया।  गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर व पर्स बरामद हुआ है। बागपत कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही के मुताबिक गाजियाबाद निवासी कारोबारी जोधसिंह बागपत के ग्राम निरोजपुर रिश्तेदारी में जाने के लिए शनिवार रात रोडवेज बस से लधवाड़ी मोड़ पर पहुंचे। उन्होंने अपने रिश्तेदार को वाहन लेकर आने के लिए बोला था, लेकिन रिश्तेदार तब तक नहीं आए तो वह पैदल ही गांव की ओर चल दिए थे। थोड़ा आगे चलते ही उसी बस से उतरे दो बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए जोधसिंह से लाइसेंसी रिवाल्वर व पर्स लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित जोधसिंह हाईवे की ओर दौड़े तो उनको वहां से गुजरती हुई पुलिस की गाड़ी दिखाई दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया तो गोली एक बदमाश के एक पैर में लग गई। इससे बदमाश जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों के रास्ते भाग  गया। पकड़ा गया आरोपित शाकिब निवासी लोनी (गाजियाबाद) है। उसके पास से एक तमंचा, लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर व पर्स बरामद हुआ है। आरोपित शाकिब के साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं 

RELATED ARTICLES

Most Popular