UP News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाने पर किया प्रदर्शन,छात्र को थाने में बैठाने का आरोप

वाराणसी (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एक छात्र को थाने में बैठाये जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सिगरा थाने के सामने प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की थाना प्रभारी से जमकर नोकझोंक हुई तो उन्हें बल प्रयोग कर हटाया गया।

प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रिंस राय खगोलन ने आरोप लगाया कि कैंट स्टेशन रोड पर होटल चलाने वाले और विद्यापीठ के छात्र विक्की कन्नौजिया को पुलिस पिछले दो दिनों से थाने पर बैठाये हुए हैं। इस बारे में छात्र के घर वालों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। उसे थाने पर ही रख कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर हम लोग थाने पहुंचे थे। थाने में पूछताछ में हम लोगों को थाने में बैठाने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। उलटे थाना प्रभारी कार्यकर्ताओं से बदतमीजी से बात करने लगे। इस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गये छात्र को मेडिकल के लिए भेज धारा 151 में चालान कर दिया। चर्चा रही कि हिरासत में लिए गये छात्र की रोडवेज चौकी प्रभारी से किसी बात को लेकर बहस हुई थी।

error: Content is protected !!