UP News: कल प्रयागराज पहुंच सकती है CBI टीम

जरूरी दस्तावेज सौंपने की तैयारी में जुटी है स्थानीय पुलिस

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की प्रयागराज में संदिग्ध मौत के मामले में कई पेंच देख प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिना किसी विलम्ब के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की संस्तुति कर दी। इसके बाद अब सीबीआइ की टीम भी शुक्रवार को प्रयागराज आकर इस मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच भी प्रारंभ कर देगी। इस बीच सुसाइड नोट में गद्दी के उत्तराधिकारी का नाम होने के बावजूद उनकी ताजपोशी भी खटाई में पड़ती दिख रही है।

यह भी पढ़ें : टूटे पोल व झूलते तारों में दौड़ाई जा रही है बिजली

बताते चलें कि बीते सोमवार को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में महंत नरेन्द्र गिरि का पार्थिव शरीर कमरे में फर्श पर पड़ा था और उनके गले में रस्सी कसी थी। कमरे में कई पन्नों का एक कथित सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें आत्महत्या की बात लिखी होने के साथ कारणों का भी उल्लेख किया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मंगलवार को यहां आकर महंत नरेन्द्र गिरि की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के बाद इस केस का शीघ्र राजफाश करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने सभी से दो-टूक कहा था कि इस गंभीर प्रकरण को लेकर कोई भी बे-सिर पैर की बात नहीं करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के रवाना होने से पहले डिप्टी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई।

यह भी पढ़ें : यह युवा अधिकारी बना कानपुर का DM

इसी बीच बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत के प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने की संस्तुति की। योगी आदित्यनाथ सरकार के इस मामले में तत्परता दिखाने के बाद अब नई दिल्ली से सीबीआई की टीम की भी शीघ्र ही प्रयागराज पहुंचकर इस केस की जांच अपने हाथ में लेने की योजना है। माना जा रहा है कि सीबीआइ टीम यहां पर शुक्रवार को आकर केस दर्ज करने के बाद पड़ताल शुरू कर देगी। इस बीच पूर्व सांसद राम विलास बेदान्ती ने सुसाइट नोट पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे बहुत बड़ी साजिश प्रतीत हो रही है। इसका पारदर्शी खुलासा किया जाना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें : खाद, बीज की दुकान पर लिखाए जाएंगे अधिकारियों के फोन नम्बर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!