UP News : कल्याण समर्थकों की आस्था पर भारी पड़ा कोविड-19, नहीं मनेगा बाबूजी का जन्मदिवस
कासगंज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की लोधी जाति के सर्वमान्य नेता पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल बाबूजी कल्याण सिंह का जन्मदिन कोविड-19 महामारी के चलते 5 जनवरी को नहीं मनाया जाएगा। कल्याण के पुत्र सांसद राजवीर ने सोशल मीडिया पर बाबूजी के जन्म दिवस को न मनाने के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से स्वस्थ रहने एवं कोविड-19 से बचाव रखने की अपील की है।
आगामी 5 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का जन्म दिवस है, लेकिन इस जन्म दिवस पर कोई भी कार्यक्रम आयोजन आयोजित नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की आस्था पर इन दिनों कोविड-19 भारी पड़ रहा है। बाबूजी भी कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखते हुए जन्म दिवस के आयोजन का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कल्याण सिंह के पुत्र कासगंज एटा से सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से अपने घरों में रहकर स्वस्थ बने रहने एवं कोविड-19 से बचाव रखने की अपील करते हुए बाबूजी को सोशल मीडिया के माध्यम से ही शुभकामनाएं प्रेषित करने की अपील की है। कल्याण के जन्मदिन मनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी राणा का कहना है कि वे प्रतिवर्ष बाबूजी के समक्ष पहुंचकर। उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते रहे हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से ही उन्हें शुभकामनाएं देकर लंबी उम्र की कामना करेंगे।
कल्याण सिंह समर्थक भाजपा नेता महेंद्र सिंह बघेल का कहना है कि बाबूजी की उम्र एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कार्यकर्ताओं के बीच जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया है। सभी कार्यकर्ता अपने घरों में ही बाबू जी का जन्मदिन मनाएंगे और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मिथिलेश राणा ने बताया है कि इन दिनों कोविड-19 का असर देखने को मिल रहा है माने बाबूजी एवं उनके समर्थक स्वस्थ रहें कोविड-19 से अपना बचाव रखें इसके लिए बाबू जी ने चिकित्सकों की सलाह पर यह निर्णय लिया है कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भले ही मायूसी का माहौल है लेकिन हमारे नेता का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है।