UP News : कर्मचारी संगठनों ने की मांग-कोरोना थमने तक टाल दें पंचायत चुनाव, बहिष्कार की दी चेतावनी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी द्वारा पंचायत चुनाव मे डियुटी के दौरान हो रही कार्मिकों को परेशानी, दिक्कत और इस दौरान कोरोना संक्रमण के डर से मची हाय तौबा के बीच पदाधिकारियों से वीडियों कान्फेसिंग करते हुए चर्चा की गई।
अगर पंचायत चुनाव में कार्मिको को चुनाव डियुटी में लगाया जा रहा है तो ऐसे कार्मिकों की डियुटी लगाई जाए जो वैक्सीन डोज ले चुके है। इसके उपरान्त उन्हें पर्याप्त सुरक्षा किट जिसमें पीपीई किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। इस वीडिया कान्फेसिंग में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह महामंत्री शिव बरन सिंह यादव अविनाश श्रीवास्तव संजीव गुप्ता अमिता त्रिपाठी सुभाष तिवारी आदि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर इन परिस्थितियों में भी सरकार इन मांगों को संज्ञान में नही लेती है तो हम चुनाव बहिष्कार का भी निर्णय लेंगे।
परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को आ रही समस्याओं के संबंध में पहले भी अवगत करवाया गया था।
अगर चुनाव रोकना संभव,व्यवहारिक न हो तो कम से कम बाकी दो चरणों के चुनाव में लगे कार्मिकों को कुछ सुविधाएं ही मुहैया करा दी जाएं। शासन के समक्ष मांग रखी गई है कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को अभियान चलाकर , चुनाव ड्यूटी स्थल पर ही वैक्सीन लगाया जाना। जिन कार्मिकों को डाइबिटीज रक्त चाप या फेफड़े आदि से संबंधित कोई बीमारियां पूर्व से हैं,उन्हें अनिवार्यता चुनाव ड्यूटी से मुक्त करना। ब्लाक या अन्य जगहें जहां ड्यूटी की जा रही है , भीड़ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की व्यवस्था करना,ड्यूटी के समय अगर कोई कार्मिक संक्रमित होता है तो उसके उचित इलाज की व्यवस्था की जाए।