UP News : करामाती बल्ब के नाम पर नौ लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी (हि.स.)। दिल्ली के एक युवक से करामाती बल्ब के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन ठगों को खीरी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी गई रकम भी बरामद हुई है। 

पुलिस अधीक्षक ने रविवार को बताया कि मिर्जागंज निवासी छुटकन खां उर्फ छोटे, लखनियापुर निवासी मासूम और निघासन थाना क्षेत्र के रहने वाले इरफान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी गई रकम 8. 87 लाख रुपये बरामद हुए है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। 

एसपी ने बताया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन सुंदरनगर निवासी नितेश मेहरोत्रा ने पुलिस को शिकायत की। उसने बताया कि उनके मित्र को लखीमपुर में करामाती बल्ब के नाम पर फोन आया, जिस पर विश्वास करते हुए वह लखीमपुर आए और तीन व्यक्तियों से मिले। जिन्होंने करामाती बल्ब की कीमत नौ लाख रुपये बताई, जिसे नितेश ने अदा कर दिया। इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ और सदर कोतवाली में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

error: Content is protected !!